use of medicine : अमेरिका: फेसबुक ने मध्यावधि चुनाव की जानकारी पोस्ट कर रहे 32 संदिग्ध अकाउंट्स बंद किए, रूसी होने का शक

Wednesday, August 1, 2018

अमेरिका: फेसबुक ने मध्यावधि चुनाव की जानकारी पोस्ट कर रहे 32 संदिग्ध अकाउंट्स बंद किए, रूसी होने का शक

फेसबुक ने नवंबर में होने वाले अमेरिकी मध्यावधि चुनाव के मद्देनजर अपने प्लेटफॉर्म से मंगलवार देर रात 32 संदिग्ध अकाउंट्स और पेज को हटा दिया है। फेसबुक को संदेह है कि ये अकाउंट रूस के एक हैकर समूह ‘इंटरनेट रिसर्च एजेंसी’ (आईआरए) से जुड़े हो सकते हैं और ये इन चुनावों पर असर डाल सकते हैं। फेसबुक ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि उसने ऐसे 17 फेसबुक और 7 इंस्टाग्राम अकाउंट्स का पता लगाया है, जो संदिग्ध गतिविधियों में शामिल दिखे। इनके जरिए अमेरिकी चुनाव से जुड़े 9500 से ज्यादा पोस्ट किए गए थे। इंस्टाग्राम पर भी ऐसा ही कंटेंट डाला गया था। यहां तक की एक अकाउंट से तो करीब 2 लाख 90 हजार फॉलोअर्स जुड़े थे। रूस पर 2016 के राष्ट्रपति चुनाव प्रभावित करने का आरोप है। अमेरिका का कहना है कि रूस ने फेसबुक पर फर्जी अकाउंट्स के जरिए चुनाव को प्रभावित किया था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Kf9UJa

No comments:

Post a Comment

Featured Post

benefits of kismiss